Uncategorized

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार का हुआ वितरण

मोतिहारी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला यक्ष्मा केन्द्र मोतिहारी में 40 टीबी मरीजों के बीच सांसद राधामोहन सिंह एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण के सौजन्य से पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।मौके पर सांसद ने कहा कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर धार्मिक, सामाजिक संस्थान, समाजसेवियों,आमजन, सरकारी कर्मचारी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार सम्बंधित सहयोग कर रहे हैं। ताकि दवाओं के साथ संतुलित आहार का सेवन कर जल्द स्वस्थ हो सकें।

दवाओं के साथ ही पौष्टिक आहार जरूरी:

आईएमए अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि क्षय रोग के कारण व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिससे कई अन्य रोग भी होने की संभावना बढ़ जाती है।पौष्टिक आहार लेना चाहिए
ताकि पोषण सामग्री का उपयोग कर टीबी मरीज अपनी सेहत बेहतर कर जल्द स्वस्थ हो सकें। उन्होंने बताया कि टीबी से बचने के लिए हरी सब्जियाँ, दूध, पौष्टिक आहार के साथ खानपान में विटामिन सी वाले भोज्य पदार्थ शामिल करना चाहिए।

5156 टीबी मरीजों का हो रहा है उपचार :

मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि टीबी एक संचारी रोग है जो मरीजों के साथ सम्पर्क होने से एक दूसरे में फैलता है। टीबी के अगर लक्षण हो जाँच जरूर कराएं। ताकि इसका संचार न हो पाए। यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि 5156 टीबी मरीजों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा समय से खांसी, बुखार, खांसी के साथ बलगम में खून आने की शिकायत हो तो टीबी हो सकता है। ऐसे में सरकारी अस्पताल में मुफ्त में बलगम की जांच करानी चाहिए।

बेहतर पोषण के लिए मरीजों को मिलती है आर्थिक सहायता:

डॉ संजीव ने बताया कि टीबी मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत बैंक खाते में इलाज जारी रहने तक प्रति माह 500 रुपये की सहायता राशि बेहतर पोषण के लिए भेजी जाती है।

वहीं मौके पर पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, प्रधामंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के जिला संयोजक ललित कुमार,अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.