Uncategorized

बिना हेलमेट पहने स्टार्ट नहीं होगी बाइक; गाड़ी भी चढ़ जाए खरोंच तक नहीं आएगी

बिहार के चार युवाओं ने मिलकर स्मार्ट हेलमेट बनाया है। हेलमेट की खासियत यह है कि जब तक इसे राइडर नहीं पहनेगा, तब तक बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। यह हेलमेट लोगों को हादसे से बचाएगा। इसकी कीमत 1400 रुपए से 1800 रुपए तक है।

बात करते हुए आरके केशरी ने बताया कि बाइक एक्सीडेंट में दोस्त की मौत हो गई थी। इसके बाद उनके मन में इस तरह का हेलमेट बनाने का आइडिया आया।

हेलमेट के साथ ही बाइक में डिवाइस लगाया जाता है, जिससे बिना हेलमेट पहने आप अपनी बाइक को स्टार्ट नहीं कर सकते हैं। इसमें ऑटोमेटिक मोड और नॉर्मल मोड दो मोड हैं।

नॉर्मल मोड में आप एक नॉर्मल हेलमेट के जैसा उपयोग कर सकते हैं और ऑटोमेटिक मोड में आपको गाड़ी स्टार्ट करने के लिए हेलमेट पहनना होगा। तभी जाकर गाड़ी स्टार्ट होगी। हेलमेट में चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। एक बार चार्ज होने के बाद यह कम से कम 15 दिनों तक चलता है।

हेलमेट के साथ बाइक में भी लगाया जाता है डिवाइस

हेलमेट के साथ बाइक में भी लगाया जाता है डिवाइस

केशरी ने बताया कि यह हेलमेट बिल्कुल साधारण दिखता है, लेकिन यह बाइक को चोरी होने से बचा सकता है। इसके साथ ही यह चालान काटने से और लोगों को हादसे से भी बचाएगा।

वहीं, हेलमेट को बनाने में लुक का भी विशेष ख्याल रखा गया है। लड़कियों के लिए अलग, स्पोर्ट्स के लिए अलग और आम तौर पर जो हेलमेट लोग पहनते हैं। उसमें भी कई तरह के डिजाइन में हेलमेट को तैयार किया गया है।

इस हेलमेट के बॉडी को भी इतना मजबूत बनाया गया है कि अगर इस पर कोई गाड़ी चढ़ भी जाएगी, तब भी इसमें एक खरोंच तक नहीं आएगी। आरके केशरी ने सड़क पर जोड़ से हेलमेट को फेंककर लाइव दिखाया, लेकिन उसमें एक खरोच भी नहीं आई।

कई बार यह देखने को मिलता है लोग भूल से हेलमेट नहीं लगाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में यह हेलमेट काफी कारगर साबित होगा।

हेलमेट की बॉडी को भी बनाया गया है मजबूत

हेलमेट की बॉडी को भी बनाया गया है मजबूत

दो साल की कड़ी मेहनत के बाद इन चारों का सपना अब जाकर पूरा हुआ और यह हेलमेट बनकर तैयार हो गया। इस हेलमेट को बनाने का आइडिया केसरी को तब आया जब उनके दोस्त की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

वो भी तब जब वह केसरी को लेने आ रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था। इस हादसे ने आरके को बहुत परेशान कर दिया। इसके बाद उसने ऐसा हेलमेट बनाने का ठान लिया था।

जानें उनके बारे में जिन्होंने मिलकर बनाया है ये हेलमेट
1. आरके केशरी पटना के रहने वाले हैं। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पैट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के लास्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। इनके पिता की पटना में स्टेशनरी की दुकान है।
2. सुपौल जिले की रहने वाली रोशनी, किसान परिवार से आती हैं। रोशनी ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस हेलमेट को बनाने में अपना योगदान दिया।
3. यश कुमार केशरी अभी ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में हैं। वर्तमान में एक कंपनी को संभाल रहे हैं। यश के पिता जी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं।
4. प्रिया सिंह रोहतास की रहने वाली हैं। वह किसान परिवार से आती हैं। प्रिया ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अभी इस कंपनी टेक वार्ड में SEO और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.