शंभु राय और उसके दोनों बेटों ने मुकेश राय पर तलवार और डंडे से हमला कर दिया। जिसमें मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं बीच बचाव करने गए राकेश के दाहिने हाथ की दो उंगली कट गई। वहीं दूसरे पक्ष से भी कई घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के द्वारा बरुराज थाना को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से दोनों पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूरे मामले पर बरुराज थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हुई है। जिसमें कई लोग घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से दोनों पक्ष के तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply