वैशाली में जहरीली शराब पीने से 70 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार देर रात मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे हाजिपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक युवक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर मनिकपुर में घटी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र निवासी जय लाल मांझी हैं। वही, गंभीर स्थिति में भर्ती व्यक्ति की पहचान उसी गांव का निवासी अमरनाथ राम है।
शराबबंदी के बावजूद हर रोज पिता था देसी शराब
मृतक के रिश्तेदार लड्डू माझी ने बताया कि शराब बंद होने के बावजूद भी महुआ थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री होती रहती। परिजनों ने बताया कि जय लाल मांझी ने शनिवार को अधिक मात्रा में शराब पी ली थी, जिससे सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन ने कहा कि वह रोज पीते थे। आज ज्यादा पी लिए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

वैशाली में जहरीली शराब पीने से एक 70 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार देर रात मौत हो गई।
परिजनों ने कहा कि छापेमारी के बाद भी क्षेत्र में शराब बिक रही। 30 से ₹40 गिलास शराब आसानी से उपलब्ध हो जाता है। मृतक व्यक्ति के परिजन घटना हुआ है कि रोज जाते थे पीने के लिए आज, ज्यादा पी लिए हैं इसीलिए मौत हो गया है, देसी चुलाई शराब पिए हैं। परमानंदपुर से यहां 30 ₹40 देसी शराब मिलता है।
फिलहाल मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति का इलाज हाजीपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा।
क्या कहते हैं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर
इस संबंध में सदर अस्पताल हाजीपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साजिद हुसैन ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव से सस्पेक्टेड अल्कोहल प्वाइजनिंग का शिकार युवकों सदर अस्पताल हाजीपुर अनुमंडल अस्पताल से रेफर किया गया था। जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में जारी है।
Leave a Reply