आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज इलाके में शनिवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी। जख्मी युवती को गोली पेट में लगी है। गोली लगते ही वह जख्मी हालत में जमीन पर गिर गई। उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
जख्मी युवती गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी तपेश्वर सिंह की 20 वर्षीया पुत्री कुम्पा कुमारी है। इधर, जख्मी युवती के साथ रहे उसके दोस्त ने बताया कि उसका कुछ दिन पूर्व धोबहा निवासी कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था।

शनिवार की सुबह जब शिवगंज इलाके से अपनी दोस्त कुम्पा कुमारी के साथ बाइक से आरा मठिया की ओर आ रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसे शिवगंज इलाके में रोक लिया। जैसे ही वह बाइक से उतरा तभी उन्होंने फायरिंग कर दी। इसमें फायरिंग के दौरान बाइक पर उसके साथ पीछे बैठी उसकी दोस्त कुम्पा कुमारी को गोली लग गई।
इधर, सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग में युवती को गोली मारने की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व परिचित और विवाद में इस घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। लड़की को गोली लगने के बाद उसका साथी बिना पुलिस और अस्पताल को सूचना दिए पटना लेकर चला गया है।
Leave a Reply