रामकृष्ण नगर थाना के पास एक खटाल व एक कबाड़ी दुकान में अचानक आ’ग लगने से हड़’कंप मच गया. अगलगी में लाखों का नुक’सान हुआ है. शोभा राय के बेटों के खटाल और यीशु मांझी के कबाड़ी दुकान में आ’ग लगने से 10 लाख से अधिक की सम्पति का नु’कसान हुआ है.
मनोज राय ने बताया उनके और भाई के खटाल में आग लगने से दो गाय भी ज’लकर म’र गयी. वही अगलगी में लाखों की सम्पति ज’लकर राख हो गई. अगलगी की खबर मिलते ही कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. दो घंटे की म’शक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले खटाल में आग लगी उसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने बग़ल के कबाड़ी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. कबाड़ी दुकान में लगी आग से कबाड़ एयर बांस के जलने से जोरदार आवाज होने लगी. जिससे लोगो को लगा कि सिलेंडर फट गया है.
रामकृष्णा नगर के बैंक ऑफ़ इंडिया वाली गली में 10 वर्षो से खटाल चल रहा था. अगलगी में खटाल और कबाड़ी दुकान से दस लाख की सम्पति आग में जलकर खाक हो गयी. खटाल संचालक और कबाड़ी दुकानदार के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. रामकृष्ण नगर थानेदार मनोज ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहा है



Leave a Reply