Breaking NewsWEST BENGAL

कोरोना के क’हर के बीच कैसा है एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया ‘सोनागाछी’ में सेक्स वर्कर्स का हाल, देखें…

कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसका असर आम आदमी के साथ एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया पर भी पड़ा है। उत्तर कोलकाता के सोनागाछी की एक लाख से अधिक वे’श्याओं के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं और उन्हें भुखम’री का ड’र सता रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के कारण उनका धंधा बंद पड़ा है।

राज्य की वेश्याओं का संगठन दरबार महिला समन्वय समिति सरकार से बातचीत कर रहा है कि उन्हें असंगठित क्षेत्र के कामगारों का तमगा दिया जाए ताकि उन्हें निशुल्क राशन मिल सकें। इस संगठन में 1,30,000 से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार निशुल्क राशन के फायदे वेश्याओं को देने पर विचार कर रही है।

दरबार की एक पदाधिकारी महाश्वेता मुखर्जी ने कहा कि पिछले पांच दिन से हमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से परेशानी वाले फोन आ रहे हैं। वेश्याएं भुखमरी की आशंका से उन्हें बचाने के लिए कुछ करने को कह रही हैं। ज्यादातर वेश्याओं के पास भोजन खरीदने के पैसे नहीं हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पिछले 20-21 दिन से उनका काम ठप पड़ा है।मुखर्जी ने कहा कि ए’ड्स के खि’लाफ ल’ड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली सोनागाछी की वेश्याओं के लिए यह देखना दुखद है कि अब वे इस महामा’री के दौरान इतनी गं’भीर स्थिति का सामना कर रही हैं। एक एनजीओ सोनागाछी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसआरटीआई) ने कहा कि दरबार ने वेश्याओं की मदद के लिए रणनीति बनाई है।

एनजीओ के प्रबंध निदेशक समरजीत जाना ने एजेंसी को बताया कि सबसे पहले हमने महिला एवं सामाजिक कल्याण मंत्री शशि पांजा से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि असंगठित क्षेत्र को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ वेश्याओं को भी मिलें। दूसरा हम मकान मालिकों से इस महीने का किराया माफ करने के लिए बात कर रहे हैं। तीसरा हम मदद के लिए कई जानी मानी हस्तियों और एनजीओ को पत्र लिख रहे हैं। सोनागाछी की 30,000 से अधिक वेश्याएं किराये के मकान में रहती हैं और उनका किराया हर महीने पांच से छह हजार रुपये तक होता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.