Breaking NewsJHARKHAND

BreakingNews: जमशेदपुर में प्रशासन घर-घर तक पहुंचाएगा राशन, जानें…

जमशेदपुर में प्रशासन घर तक पहुंचाएगा राशन

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे राज्य में लॉक डाउन प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किया गया है। लॉक डॉन के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले में लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में व्यापारियों, मॉल संचालकों के साथ बैठक कर उचित मूल्य पर लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है। इस क्रम में आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मॉल संचालकों, डेयरी संचालकों की बैठक की गई। बैठक में मॉल और डेयरी संचालकों को लॉक डाउन के दौरान आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ल आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी पर बैठक करते

उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा शर्त यही है कि उनके द्वारा लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना होगा। उपायुक्त ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री की उचित मूल्य पर आपूर्ति कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है जिसस आम जनजीवन सामान्य रहे, लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बैठक में खाद्य सामग्री के होम डिलीवरी पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिस पर मॉल संचालकों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई। संचालकों द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री के स्टॉक उपलब्ध हैं। मॉल संचालकों ने उपायुक्त से निवेदन किया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सहयोग प्रदान किया जाएगा तो लोगों को खाद्य सामग्री प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी।गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जन सुविधा केंद्र खोले गये हैं जिसके माध्यम से लोगों को उचित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया गया है कि वे राशनकार्ड धारियों को 2 महीने का राशन उपलब्ध कराएं।

यदि ओटीपी की समस्या आ रही है तो अपवाद पंजी के माध्यम से उन्हें राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। दिहाड़ी मजदूर एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों व कामगारों को भोजन उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे दाल भात योजनाओं को नियमित रूप से चलाने वहीं सभी प्रखंडों में दो-दो दाल भात योजना केंद्र चलाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है जहां मात्र ₹5 में लोगों को भोजन मिल सकेगा वहीं मुख्यमंत्री कैंटीन भी चालू किया जा रहा है जहां से लोग मात्र ₹10 में खाने का पैकेट प्राप्त कर सकेंगे। जिला प्रशासन लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.