Breaking News

मुजफ्फरपुर में पोखर में डूबने से किशोरी की मौ’त:डलिया बनाने के लिए सींक तोड़ने गई थी, पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबी

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के मथुरापुर मुकुंद गांव में स्थित एक पोखर में डूबने से किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर सकरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

मृत किशोरी की पहचान प्रमोद शर्मा की बेटी रौशनी कुमारी (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजन से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार सरोज कुमार ने बताया की पोखर में डूबने से उसकी मौत हुई है। परिजन के बयान पर आगे की कारवाई की जाएगी।

रौशनी की मां ने बताया की घर से कुछ दूरी पर एक पोखर है। जिसमे बारिश होने के कारण अभी पानी अधिक भरा हुआ है। रौशनी उसी तरफ डलिया बनाने के लिए सीक तोड़ने गई थी। वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे। वे लोग खोजने के लिए निकले। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं लगा। करीब दो घंटे के बाद जब पानी में शव पूरी तरह फूल गया तो खुद से पानी के ऊपर आकर उपलाने लगा। इसी दौरान लोगों की नजर उसपर पड़ी। तब शव को बाहर निकाला गया। बेटी का शव देखते ही माता और पिता चित्कार करने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी को ढाढस बंधाया और घर लेकर गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.