Breaking News

आनंद मोहन की रिहाई में अड़चनें पैदा कर रही सरकार:पूर्व सांसद के वकील ने कहा- सजा पूरी होने के बावजूद डेढ़ साल से जेल में हैं बंद

मंडल कारा सहरसा में बंद डीएम जी कृशनैया हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद आनंद मोहन के प्रकरण को लेकर पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इसी कड़ी में पूर्व सांसद आनन्द मोहन के वकील का बयान सामने आया है।

वकील हरिवंश नारायण सिंह ने आज सहरसा व्यवहार न्यायालय में कहा कि 23 फरवरी को ही पूरी हो गयी। फिर भी वो डेढ़ साल से ऊपर अभी तक जेल में बंद है। उसके बाद जो जेल में रह रहे हैं उनको राजनीतिक साजिश के तहत अभी रखा जा रहा है जेल में। जबकि जेल सुपरिटेंडेंट द्वारा सरकार को लिख दिया गया है पत्र जिसकी अभिप्रमाणित सूची सूचना के द्वारा मुझे प्राप्त हुआ है। हमको पूरा विश्वास है कि न्यायपालिका से हमको जरूर न्याय मिलेगा। बहुत जल्द ही जेल से वो बाहर आ जाएंगे।

कोर्ट में पेशी के लिए आए पूर्व सांसद आनंद मोहन।

कोर्ट में पेशी के लिए आए पूर्व सांसद आनंद मोहन।

वहीं मीडिया ने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है जो अभी तक जेल में बंद हैं। मीडिया के सवाल का जबाब देते हुए वकील ने कहा कि उसके लिये कानून प्रोसेस है जो कानून प्रोसेस चल रहा है। निकट भविष्य में कानून प्रोसेस पर सुनवाई होगी और न्यायालय का जो आदेश होगा उसका हम सम्मान करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित रूप से सरकार के द्वारा अड़चनें पैदा की जा रही है। राजनीतिक साजि​​​​​​श​​​​​​ की जा रही है। सरकार की और से उनको फंसाने का काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.