BIHARBreaking NewsHAJIPUR

#HAJIPUR; सड़क पर बैठा था सांड, ड्राइवर ने हॉर्न बजाया तो कर दिया ये हाल, देखें…

सड़कों पर कोई सांड दिखे तो भूलकर भी हॉर्न नहीं बजाएं। उसे गु’स्‍सा आ जाए तो आपकी शामत आ सकती है। जी हां, ऐसा ही हुआ है बिहार के वैशाली स्थित हाजीपुर रेलवे स्‍टेशन के पास। वहां बीच सड़क पर बैठे सांड को देख एक कार चालक ने हॉर्न क्‍या बजाया, साड को गु’स्‍सा आ गया। उसने कार को सींग से उठाकर प’टक दिया। इस घ’टना कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।हद तो यह है कि यह ऐसी पहली घ’टना नहीं है। कई घ’टनाओं के बाद भी पुलिस तथा नगर व सामान्‍य प्रशासन के जिम्‍मेदार अधिकारी नहीं चेते हैं। वहां सड़क पर सांड अभी भी घूमते नतर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर स्‍टेशन के आसपास लोग सांडों के उ’त्पात से परे’शान हैं। पुलिस तथा नगर व सामान्‍य प्रशासन इसे लेकर ला’परवाह बने हुए हैं। हा’लत यह है कि लोग सड़क पर निकलने से ड’रने लगे हैं। महिलाओं, बूढ़ों व बच्‍चों को सड़क पर अधिक परे’शानी हो रही है। इन सांडों में से कुछ तो अपनी क’रतूतों से शहर में खास पहचान बना चुके हैं। इन्‍हीं में से एक है ‘शेर-ए-बिहार’, जो हाजीपुर स्‍टेशन के पास घूमता रहता है।हाजीपुर के इस ‘शेर-ए-हाजीपुर’ का गुस्‍सा चर्चित है। उसपर गु’स्सा चढ़ा तो सड़क पर किसी न किसी गाड़ी की शामत आ जाती है। ऐसा ही वाकया हाल में तब हुआ, जब एक कार चालक ने हाजीपुर स्टेशन के गेट के पास सड़क पर बैठे इस सांड को हटाने के लिए हॉर्न बजा दिया।

इससे शेर-ए-हाजीपुर’ को गु’स्सा आ गया। फिर क्या था, वह उठा और कार की शामत आ गई।सांड ने चारो तरफ से कार को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। चालक तो किसी तरह निकलकर भाग गया, अन्‍यथा कार की तरह उसका भी कचूमर निकलना तय था। सांड का यह हाई वोल्‍टेज ड्रामा करीब 15 मिनट तक चला। आसपास के लोगों ने किसी तरह सांड को वहां से भगाया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.