बेगूसराय में ट्रेन की ठोकर से एक मजदूर की जान चली गयी। घटना गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र के गढ़हारा कील रेलवे यार्ड के समीप की है। हालांकि, शव मिलने के वक्त परिजनों को हत्या की आशंका हुई थी। पर बाद में ट्रेन की ठोकर से मजदूर की मौत होने की पुष्टि की गई है। मृतक की पहचान कील गांव निवासी 45 वर्षीय रामकिशोर महतो के रूप में हुई है।:

परिजनों ने बताया कि वह गढ़हारा रेलवे यार्ड में ट्रेन से गिट्टी उतारने का काम करता था। बुधवार की रात में भी वह रेलवे यार्ड में काम करने के लिए ही गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में से वह रेलवे लाइन किनारे फेंका गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच शव को उठाकर घर लाये और इसकी सूचना गढ़हारा सहायक थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर गढ़हारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

परिजनों ने बताया कि रेल से ठोकर लगने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक मजदूर रामकिशोर महतो को 5 बच्चे हैं। उसकी मौत के बाद से घर में कोहराम मच गया है। राम किशोर महतो की कमाई से ही पूरा घर परिवार चलता था । अब परिवार वालों के समक्ष बड़ी विपदा आन परी है।
Leave a Reply