आज पटना में देश के सबसे खादी मॉल का उद्घाटन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन करने बिहार के मुख्यमंत्री कुमार द्वारा किया जाएगा. खादी के इस आकर्षण को व्यापक रूप देने के लिए आज यानी पांच नवंबर को गांधी मैदान स्थित अनोखे खादी मॉल की शुरुआत होगी. इस मॉल में आपको खादी के बने लगभग हर चीज़ उपलब्ध होगी.चार फ्लोर पर बने इस मॉल के ग्राउंड फ्लोर में पहले सेक्शन में खादी और सिल्क की साड़ियां मिलेंगी, जिनमें कॉटन के भी कई कलेक्शन मौजूद है.
इसके साथ ही खादी व सिल्क से बने सूट के कपड़े, लेडिज वियर कुर्ती के कई डिजाइन उपलब्ध है.फर्स्ट फ्लोर की बात करें, तो इसमें मेंस वियर कुर्ता, बंडी और सिल्क और खादी में विभिन्न प्रकार के कपड़े हैं. इसके अलावा तसर सिल्क, मटका सिल्क, कॉटन सिल्क और खादी में थान के कपड़ों में भी कई रंगों का कलेक्शन मौजूद है, जिसे लोग अपने जरूरत और पसंद के अनुसार खरीद सकेंगे.
Leave a Reply