Breaking NewsCRIMEDELHI

#NCR; 1 करोड़ रुपये लेकर शॉपिंग करने जा रहे युवक-युवती मेट्रो में प’कड़े गए, देखें…

दिल्ली के जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को सीआईएसएफ जवान उस समय ह’क्के-ब’क्के रह गए जब एक युवक-युवती के बैग से एक करोड़ रुपये मिले। इससे भी बड़ा अंचभा तब हुआ जब दोनों ने कहा कि वे इतने पैसे लेकर चांदनी चौक शॉपिंग करने के लिए जा रहे थे। रकम का सही ब्योरा न देने पर सीआईएसएफ ने दोनों को प’कड़ लिया और आयकर विभाग को सौंप दिया। इनके नाम विकास चौहान और आरती हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक हवाला कारोबारी के लिए कोरियर के रूप में काम करते हैं। रकम मध्य प्रदेश से लाए थे, जो उन्हें चांदनी चौक में किसी व्यक्ति को सौंपनी थी। उन्हें बताया गया था कि चांदनी चौक पहुंचने पर उन्हें एक व्यक्ति को फोन करके यह रकम सौंपनी है।

सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, 24 अक्टूबर को सुबह 9:35 विकास और आरती दो बैग लेकर जंगपुरा स्टेशन पहुंचे। सुरक्षा जांच के दौ’रान इनके बैग से एक करोड़ एक हजार रुपये नकद निकले। जब सुरक्षाकर्मियों ने इतनी अधिक रकम ले जाने का कारण पूछा तो दोनों घबरा गए। इसके बाद मा’मले की सूचना सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों, आयकर विभाग और मेट्रो पुलिस को दी गई।सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में दोनों ने दावा किया कि वे चांदनी चौक में खरीदारी करने जा रहे थे, मगर वे रकम को लेकर कोई कागजात पेश नहीं कर सके। स’ख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह हवाला की रकम है। वे ट्रेन से मध्य प्रदेश से आए थे, लेकिन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने चांदनी चौक पहुंचने के लिए मेट्रो पकड़ने की गलती कर दी.आ’रोपियों को अंदाजा नहीं था कि यहां लगे बैगेज स्कैनर से वह इतनी अधिक रकम छिपा नहीं पाएंगे। इस काम के लिए उन्हें मोटा कमीशन देने का आश्वासन दिया गया था।

रकम पहुंचाने के बाद दिवाली पर उनकी योजना दिल्ली में ही रहने की थी। दोनों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। विकास शकूरपुर, राजस्थान व आरती जबलपुर मध्य प्रदेश की रहने वाली है।सूत्रों का कहना है कि मेट्रो में इतनी बड़ी रकम पहली बार पकड़ी गई है। फिलहाल, मेट्रो पुलिस पकड़े गए युवक-युवती का आ’पराधिक रि’कॉर्ड खंगाल रही है. सूत्रों को कहना है कि दोनों को पता ही नहीं था कि बैग में क्या है? इसीलिए उन्होंने मेट्रो से जाने की ग’लती कर दी और पक’ड़े गए। कहा जाता है कि हवाला का काम करने वाले कोरियर सिर्फ बताई जगह पर पार्सल को पहुंचा देते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.