गायघाट के नव नियुक्त थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने संभाला थाने का कार्यभार; कहां “नशा मुक्त, अपराध मुक्त तथा लोगों की सेवा भावना मेरी प्राथमिकता होगी
Repoted by Deepak
गायघाट। नव नियुक्त थाना अध्यक्ष अनूप कुमार ने गुरुवार को थाने का पदभार संभाल लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार से प्रभार लिया।प्रभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के साथ साथ क्षेत्र में शांति स्थापित करने और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम उनके प्राथमिकता सूची में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच मधुर संबंध बने इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।इसके उपरांत उन्होंने थाना परिसर का मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल की। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि क्षेत्र में शराब मुक्त और कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। न्याय के लिए बेवजह लोग परेशान न हों, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।अनूप कुमार ने कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी को समय से न्याय दिलाया जाएगा।बता दें कि इससे पूर्व अनूप कुमार साहेबगंज थाना में पदस्थापित थे।




Leave a Reply