BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

राजधानी पटना के खाजपुरा में आभूषण दुकानदार पर पि’स्टल तानकर 5 मिनट में 20 लाख लू’टकर फ’रार हुए अ’पराधी…

बिहार की राजधानी में एक बार फिर लू’ट की खबर सुर्खी बनी है। अपराधियों ने पटना पुलिस को चु’नौती देते हुए बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है। बद’माशों ने इस बार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के खाजपुरा स्थित अशोकपुरी में वर्षा ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। देर शाम बाइक सवार तीन न’काबपोश अप’राधियों ने दुकानदार पर रिवॉल्वर तान महज पांच मिनट में लगभग 15-20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व 12 हजार रुपये नकद लू’ट लिए। देर रात तक पुलिस घट’नास्थल की जांच और लू’टे गए आभूषणों का आकलन करने में जु’टी थी।वा’रदात की सूचना पर पहुंचे एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने लू’ट की घ’टना की पुष्टि की है। उनके अनुसार दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। दुकानदार सुरेंद्र कुमार वर्मा मूल रूप से बक्सर के निवासी हैं, जो राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड नंबर एक में रहते हैं।दुकानदार ने बताया कि शाम के साढ़े सात बजे थे। वह दुकान में बैठे थे। बाइक पर सवार तीन अ’पराधी आए। एक बाइक के पास खड़ा था।

दो अंदर घुस गए। तीनों के हाथ में रि’वॉल्वर और पि’स्टल था। दुकान में घुसते ही एक अप’राधी ने दुकानदार की गर्दन प’कड़ ली। दूसरे ने कनपटी पर रि’वॉल्वर तान दी और गो’ली मा’रने की ध’मकी दी।दोनों बद’माशों ने पांच मिनट में दुकान के अंदर बॉक्स में रखे कान की बाली, सोने की चेन आदि के अलावा 300 ग्राम से ज्यादा के सोने के आभूषण और दो किलो चांदी लू’ट ली। जबकि अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया।

अ’पराधियों ने दुकानदार की जेब में रखे एटीएम कार्ड, 12 हजार नगद, वोटर आइडी कार्ड तक छीन लिया। पी’डि़त दुकानदार ने बताया कि तीनों की उम्र 22 से 25 के बीच रही होगी। कद काठी भी लंबी चौड़ी थी। वा’रदात के बाद तीनों अप’राधी एक ही बाइक पर सवार हुए और अशोकपुरी की तरफ फ’रार हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.