19 फरवरी, 2019. इस दिन देहरादून में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को अंतिम विदाई दी गई थी. एक दिन पहले ही आतं’कियों के साथ हुई मु’ठभेड़ में वो शहीद हुए थे. उनकी पहली बरसी पर परिवार ने श्रद्धांजलि सभा रखी थी, जहां उनकी पत्नी निकिता कौल ने बताया कि वो अब शहीद मेजर का सपना पूरा करने को तैयार हैं. बताया कि वो जल्द ही आर्मी जॉइन करने वाली हैं.
निकिता ने SSC की परीक्षा पास की
‘आज तक’ के रिपोर्टर दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि निकिता ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की लिखित परीक्षा पास कर ली है. इंटरव्यू भी पास कर लिया है. बस कुछ फिजिकल टेस्ट निकालने बाकी हैं, उसके बाद उनकी जॉइनिंग होगी.
निकिता कहती हैं,
‘मेरे लिए ये बताना बहुत भारी है कि एक साल कैसे बीता. कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब आपको लगता है कि ठीक है. लेकिन कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब आपको लगता है कि बहुत ज्यादा मुश्किल है. भावनाएं मिक्स्ड होती हैं इसमें. लेकिन आपको सब करना होता है. अब देश के लिए शहीद हुए मेरे पति का सपना पूरा करना ही मेरा मकसद है. मुझे खुशी है कि इसमें पूरा परिवार मेरा साथ दे रहा है, जो मेरे लिए बेहद जरूरी भी था.’‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता ने सितंबर में SSC का एग्जाम दिया था. नवंबर में उन्होंने एग्जाम क्लियर कर लिया था.
क्या हुआ था एक साल पहले?
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आ’तंकी ह’मला हुआ था. सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. फिर 18 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतं’कियों से साथ पुलवामा में मु’ठभेड़ हुई थी. इस मु’ठभेड़ में तीन आ’तंकी मा’रे गए और पांच जवान श’हीद हुए थे. शहीद होने वाले जवानों में मेजर विभूति ढौंडियाल भी थे. इन्हें 19 फरवरी की सुबह देहरादून में अंतिम विदाई दी गई थी. विभूति सेना के 55 आरआर (राष्ट्रीय राइ’फल) में तैना’त थे.
Leave a Reply