जापान के डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर कोरोना वा’यरस के खतरे के बीच फं’से भारतीयों ने एक विडियो संदेश भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निकालने की गु’हार लगाई है। क्रूज के क्रू मेंबर टीम में शेफ की जिम्मेदारी संभाल रहे बिनय कुमार सरकार (Binay Kumar Sarkar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए जारी अपने विडियो संदेश में कहा है कि वे बु’री स्थिति में फं’सने की वजह से ड’रे हुए हैं। प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि जल्द से जल्द उन्हें यहां से निकालने का इंतजाम किया जाए। एक टीवी चैनल के मुताबिक क्रूज के चालक दल में 160 भारतीय हैं और आठ यात्री हैं। जापानी क्रूज डायमंड प्रिंसेज पर कोरोना वाय’रस ने क’हर बरपाना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, सोमवार को इस वायरस के संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए। क्रूज पर तीन हजार लोग सवार हैं जिनमें से 135 लोगों में कोरोना सं’क्रमण की पुष्टि हुई है। क्रूज पर सवार यात्रियों में ज्यादातर जापान के नागरिक हैं। सं’क्रमित लोगों में ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, कनाडा, ब्रिटेन और यूक्रेन के भी नागरिक हैं। टोकियो स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि क्रूज पर कई भारतीय भी फं’से हैं। कुल कितने भारतीय फं’से हैं इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
600 लोगों को तत्काल इ’लाज की जरूरत
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो क्रूज पर हा’लात बेह’द ख’राब हैं और करीब 600 लोगों को तत्काल इ’लाज की जरूरत है। अब तक तीन सौ लोगों का परीक्षण किया गया है। क्रूज शिप का संचालन करने वाली कंपनी ने जहाज पर मौजूद 2,666 यात्रियों को पूरे पैसे वापस लौटाने की बात कही है। क्रूज के एक सदस्य बिनय कुमार सरकार ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्रीजी से अनुरोध करता हूं कि हमें तत्काल यहां से निकालें और सुरक्षित घर वापस लाएं। बंगाल में शेफ बिनय ने हिंदी में कहा कि अभी तक उनमें से किसी की भी जांच नहीं की गई है।
भारतीयों के लिए ख’तरा बढ़ा
3,711 लोगों को ले जा रहा यह जहाज पिछले हफ्ते जापान के तट पर पहुंचा था। हांग कांग में इस जहाज से उतरने वाले यात्री में कोरोना सं’क्रमण की पुष्टि के बाद जापान ने जहाज से लोगों के उतरने पर रोक लगा दी थी। तभी से क्रूज डायमंड प्रिंसेज को अलग रखा गया है। क्रूज पर सवार लोग बु’री तरह उसी पर फं’स गए हैं। वा’यरस जिस तेजी के साथ इस पर सवार लोगों को अपनी चपे’ट में ले रहा है उससे संक्र’मण से अब तक बचे भारतीयों के लिए ख’तरा बढ़ गया है। जहाज पर फं’से भारतीयों में क्रू मेंबर और यात्री शामिल हैं।
केबिनों में ही रहें लोग
भारतीय दूतावास ने अपने ट्वीट में बताया है कि जहाज पर फंसे भारतीयों के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए दूतावास के सचिव से fscons.tokyo@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। जहाज पर फं’से लोगों से मास्क पहने रहने और केबिन में ही रहने की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जहाज पर मौजूद लोग भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं क्योंकि जिन केबिनों में वे हैं उनमें खिड़कियां तक नहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सं’क्रमित लोगों को तुरंत इलाज की जरूरत है ताकि उन्हें बचाया जा सके… सुकून की बात केवल यह है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि क्रूज में मौजूद भारतीयों में यह संक्र’मण नहीं पाया गया है।
Leave a Reply