Breaking News

मुजफ्फरपुर : एनसीसी कैंडेट्स को सेना में शामिल होने का मिला टिप्स…

एनसीसी कैंडेट्स को सेना में शामिल होने का मिला टिप्स::

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जयसरोटिया ने आज एनसीसी कैडेट्स को सेना में शामिल होने का टिप्स दिया. एलएस कॉलेज के ऑडोटोरियम में
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक. एलएस कॉलेज के ऑडोटोरियम में उन्होंने 32 बिहार बटालियन के लगभग 450 से अधिक एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में शामिल होने के लिए एनसीसी कोडेट्स के पास सुनहरा अवसर होता है. सेना के सभी विंग में एनसीसी सर्टिफिकेट धारी को विशेष छूट मिलता है. उन्होंने गर्ल्स कैडेट्स को महिला मिलिट्री फोर्स में भर्ती होने की प्रक्रिया से अवगत कराया. कर्नल जसरोटिया ने कहा कि सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का अगर आप सभी के अंदर जनून है , तो अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें. किसी तरह के बिचौलियों के चक्कर मे न पड़े. आपकी काबिलियत ही सेना में चयन का रास्ता खोलेंगी. एनसीसी कैम्प का अनुशासन आपको सेना में भर्ती होने में मदद करेगी. .

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.