BIHARBreaking NewsSTATE

बिहार में 1 जनवरी 2021 को सबसे ज्यादा 871 मामले आए; 2022 में 4 दिनों में 1870 नए केस

बिहार में कोरोना का विस्फोट हो गया है। संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। वायरस हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। जनवरी में हालात अब काबू से बाहर होते दिख रहे हैं जिससे राज्य में नाइट कर्फ्यू से लेकर पाबंंदियां बढ़ाई जा रही हैं। जनवरी 2021 में एक दिन में अधिकतम 871 मामला आया था लेकिन 2022 में जनवरी के 4 दिनों में 1870 मामले आ गए हैं। 4 जनवरी 2022 को बिहार में 893 मामला आया जो रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। संक्रमण की यह रफ्तार आने वाले दिनों में बड़ी छलांग लगा सकती है।

तीसरी लहर में टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड
कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। जनवरी 2022 में पहले दिन 281 नए मामले आए और दूसरे दिन 352 नए मामले आए। वहीं 3 जनवरी को नए संक्रमण का आंकड़ा 344 पहुंचा और 4 जनवरी को नए मामले 893 हो गए। संक्रमण की यह रफ्तार तीसरी लहर में डराने वाली है। जनवरी 2021 में 31 दिनों में एक भी दिन 893 नए मामले नहीं आए।

4 दिन में दिख रही आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार
जनवरी के 4 दिन में ही संक्रमण की रफ्तार साफ दिख रही है। जिस तरह से संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है वह बता रही है कि इस बार मार्च से पहले ही कोरोना पीक पर होगा। जनवरी में तेजी से कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। बुधवार को पटना में ही 831 नए मामले आए हैं जो जनवरी 2021 से ही अधिक है।

खुद देखिए 2021 और और 2022 में फर्क
2021 में एक जनवरी को छोड़ किसी भी दिन 2022 की तरह मामले नहीं आए है। एक जनवरी 2021 को 871 मामला आया था लेकिन 2022 में 4 जनवरी को 893 मामले आए हैं। 4 दिन में किसी भी दिन 200 से कम मामले नहीं आए हैं। एक जनवरी को 281 और दो जनवरी को 352 मामले आए जबकि 3 जनवरी को 344 और 4 जनवरी को 893 मामले आए हैं। जनवीह 2021 के 31 दिनों की बात करें तो तो 6269 नए मामले आए हैं। एक जनवरी को 871 मामले आए, 2 जनवरी को 365 मामले, 3 जनवरी को 273, 4 जनवरी को 415, 5 जनवरी को 423 मामले आए, 6 जनवरी को 319 और 7 जनवरी को 433 नए मामले आए थे। 2021 में 8 जनवरी को एक भी मामला नहीं आया था और 9 जनवरी को 993 नए मामले आए। वहीं 10 जनवरी को 314 और 11 जनवरी को 232 नए मामले आए। 12 को 377 और 13 को 308 नए मामले आ गए।

15 जनवरी 2021 से घट रहा था मामला
15 जनवरी 2021 से मामले थोड़ा राहत देने वाले आने लगे थे। 15 को 298 और 16 काे 281 मामले आए। 17 को 136 और 18 को 165 मामले आए। 19 जनवरी को 216 और 20 जनवरी को 185 मामले आए थे। वहीं 21 जनवरी को 238 और 22 को 99 मामले आए। 23 जनवरी को 125 और 24 जनवरी को 149 मामले आए थे। 25 जनवरी को 74 और 26 जनवरी को 135 नए मामले आए। 27 जनवरी को 153 और 28 को 65 नए मामले आए थे। वहीं 29 को 159 और 30 को 123 जबकि 31 को मात्र 67 मामले आए हैं। इस बार 2022 में जो मामले आ रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कोरोना का आंकड़ा बढ़ते क्रम में आगे भाग रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.