छठ महापर्व 2019 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ‘छठ पूजा पटना’ नाम से एंड्राइड मोबाइल एप लांच किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, सेंट्रल एसपी विनय तिवारी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
कुमार रवि ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मुख्यतः छठ व्रतियों की सुविधाएं के लिए ये एप बनाया गया है।जो लोग बाहर से छठ में पटना आते हैं उन्हें इस एप से काफी मदद मिलेगी।ख’तरनाक छठ घाटों के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 22 घाटों को चिन्हित किया गया है।ट्रैफिक से लेकर बिजली व्यवस्था तक हर चीज की की जाएगी उचित व्यवस्था।
Leave a Reply