BIHARBreaking NewsPATNAPoliticsSTATE

#BIHAR उपचुनाव परिणाम: तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार की जनता ने NDA को सबक सिखाया’

नेता प्रतिप’क्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य की न्यायप्रिय जनता ने 15 वर्ष के घो’र अवसरवाद, भ्र’ष्टाचार, कु’शासन और अ’राजकता के परिचायक एनडीए को क’रारा सबक सिखाया है। उन्होंने उप चुनाव में जीत के लिए वोटरों को धन्यवाद दिया है। कहा है कि मुझे खुशी है कि बिहार ने जमीनी मुद्दों को तवज्जो देते हुए निर्णय दिया। राजनीति आसमानी मसलों से धरती के मुद्दों पर आ रही है। इसका स्वागत करना चाहिए। उपचुनाव ने साबित कर दिया है बिहार को 2020 में रूढ़ीवादी नहीं बल्कि नए जमाने की आकांक्षाओं के साथ कदमताल कर नया बिहार बनाने वाला नया नेतृत्व चाहिए।

विधानसभा चुनाव में जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों की हितकारी सरकार बनेगी।बिहार में विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उप चुनाव में जदयू को झ’टका लगा है। उसने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन, तीन सीटों पर उसकी हार हुई है। उसे मात्र एक सीट पर ही जीत से संतोष करना पड़ा है। वहीं, राजद ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

इनमें दो पर उसकी जीत हुई है। वहीं, एक-एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह उ‌र्फ करणजीत सिंह और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के कमरूल होदा ने जीत हासिल की है। वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को हराया। प्रिंस ने कुल 1,02,090 वोटों से डॉ. अशोक कुमार को शि’कस्त दी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.