विधानसभा चुनाव में जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों की हितकारी सरकार बनेगी।बिहार में विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उप चुनाव में जदयू को झ’टका लगा है। उसने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन, तीन सीटों पर उसकी हार हुई है। उसे मात्र एक सीट पर ही जीत से संतोष करना पड़ा है। वहीं, राजद ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
इनमें दो पर उसकी जीत हुई है। वहीं, एक-एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह उर्फ करणजीत सिंह और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के कमरूल होदा ने जीत हासिल की है। वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को हराया। प्रिंस ने कुल 1,02,090 वोटों से डॉ. अशोक कुमार को शि’कस्त दी।
Leave a Reply