Breaking NewsInternational

HAPPY NEW YEAR 2020: न्यूजीलैंड में नए साल ने दी दस्तक, देखें जश्न की तस्वीरें…

नए साल का जश्न सबसे पहले जश्न न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से शुरू हो गया है। इस दौ’रान वहां आतिशबाजी के जरिए 2019 को अलविदा कर नए साल का स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड में सबसे पहले जश्न का आगाज होने का कारण वहां का समय भारतीय समय से 7.30 घंटे आगे है। न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां नया साल का स्वागत सबसे पहले किया जाता है। ऑकलैंड शहर के स्काई टावर का नजार इस मौके पर बेहद अनोखा होता है।ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी के प्रतिष्ठित हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस में नए साल की पूर्व संध्या पर पारिवारिक आ’तिशबाजी शो का आयोजन किया गया।नए साल का जश्न लोग अपने अपने तरिके से मनाते हैं।

कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर नए साल को सैलिब्रेट करते हैं, तो कुछ लोग इस दौरान पार्टियों में मशगूल रहते हैं। लोग एक-दूसरे को नए साल पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कह कर बधाई देते हैं।भारत में भी जोर-शोर के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। देश के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कई जगहों पर आतिशबाजी से नए सा 2020 का स्‍वागत किया जाएगा। महाराष्‍ट्र के गेटवे ऑफ इंडिया, दिल्ली के इंडिया गेट पर नए साल का जश्‍न मनाने के लिए लोग जुट रहे हैं। वहीं नए साल के जश्न को लेकर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.