आज धनतेरस के दिन भगवान कुवेर की पूजा की जाती है, धनतेरस का महत्व घर में बरगद के लिहाज से माना जाता है. जाना जाता है कि आज के दिन अगर आप कुछ सोने का खरीददते हैं तो आपके घर में सुख और संपत्ति दोनों होंगे.. तो आपने भी सोच ही लिया होगा कि इस धनतेरस पर क्या खरीदे और क्या नहीं. हर कोई धनतरेस का बेसब्री से इंतजार करता है.. कि कब वह दिन आए कि धनतेरस के दिन खरीददारी करें. बल्कि कुछ लोग तो धनतेरस के दिन के लिए ही महीनों सालों तक रुके रहते हैं.
आज के दिन आपने अपने चाहने वालों को बधाई देने के लिए धनतेरस की फोटो (Dhanteras Images), हैप्पी धनतेरस वॉट्सऐप स्टेटस, शुभकामनाएं संदेश Happy Dhanteras 2019 Whatsapp Wishes Images, Status, Wallpapers, Messages भेजे होंगी, लेकिन क्या आपने सोचा है कि धनतेरस के दिन कुछ खरीदने से पहले मुंह मीठा करके जाना शुभ हो सकता है, तो क्या आपने कुछ मीठा बनाने का सोचा है अगर नहीं तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसी स्वीट डिश जिसे खाकर आप धनतेरस को और भी शुभ और खास बना सकते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही स्वीट डिश के बारे में साथ ही उनकी रेसिपी भी जानिए और इस धनतेरस मुंह मीठा कर घर लाएं खुशियां…
सेविया खीर रेसिपी: चारों तरफ त्योहार का माहौल है और कोई भी त्योहार स्वादिष्ट डिजर्ट के बिना अधूरा है जैसे सेविया खीर। सेविया खीर को आप ईद के मौके पर बनाकर इसका आनंद ले सकते हैं. वर्मिसेली या सेविया दूध, इलाइची, नट्स और चीनी से गाढ़ी स्वादिष्ट खीर बनाई जाती है. डिनर पार्टी के लिए घर पर बनाना काफी आसान है. इसे आप 35 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं.
बोलो दे रोलो सूजी केक रेसिपी: बोलो दे रोलो सूजी केक नारियल और सूजी से बना टेस्टी केक है जिसे बोलो दे बाटिका भी कहा जाता है. यह एक गोअन केक रेसिपी है.
Leave a Reply