BIHARBreaking NewsSTATE

रेलवे ने रद्द की बिहार की 6 ट्रेनें, कई स्पेशल ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

बिहार में दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन के बीच (डाउन लाइन) रेलब्रिज संख्या 01 पर बाढ़ का पानी आने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद है. सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के बीच 18 जुलाई को 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 

वहीं, कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इंजीनियरिंग विभाग की टीम लगातार रेलब्रिज की मोनिटरिंग कर रही है. जलस्तर में कमी आते ही ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन से शुरू कर दिया जाएगा.

आज यानी 18 जुलाई को रद्द की गई ये ट्रेनें

1- गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन

2- गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 

3- गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन

4- गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन

5- गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

6- गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1..गाड़ी नंबर 03166 स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी.

2..गाड़ी संख्या 02569 स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-गोरखपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा  परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-गोरखपुर से होकर चलाई जाएगी.

3.. गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-हैदाराबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी.

4.. दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी.

5…19 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी नंबर 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.