भोजपुरी फिल्में इन दिनों बॉलीवुड को भी कड़ी ट’क्कर दे रही हैं. वहीं भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह तक सभी भोजपुरी स्टार्स के पुराने-पुराने वीडियोज तक आए दिन वायरल होते देख जा रहे हैं. वहीं भोजपुरी जगत में धू’म म’चाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस जोड़ी का एक शा’नदार गाना (Bhojpuri Gana) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली ध’माकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं.खास बात ये भी है कि इस गाने में निरहुआ था’नेदार बने हैं और उनका दिल आम्रपाली पर आ गया है.
गाने में निरहुआ जितने स्टाइलिश नजर आ रहे हैं, उतनी ही खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. दोनों की ये जोड़ी पहले भी कई गानों में जब’रदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ चुकी हैं. ये गाना इन दोनों की शानदार भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है. यूं तो इस फिल्म के सभी गाने खूब पसंद किए गए थे लेकिन इसका गाना ‘जे’ल करवईबु का ए सुग्गी’ आज तक देखा जाता है.ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर ज’बरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के शुरुआत में ही स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए आम्रपाली दुबे पानी से बाहर आती दिख रही हैं. वहीं इसी दौ’रान थानेदार के अवतार में दिनेश लाल यादव भी वहीं मौजूद हैं और आम्रपाली दुबे को देखते ही कहते हैं – जेल करवईबु का ए सुग्गी?… इस वीडियो में दोनों का जब’रदस्त रोमांस और शानदार डांस देखने को मिल रहा है.
Leave a Reply