Breaking NewsCRIMEDELHI

निर्भया कां’ड के चारों द’रिंदों के फां’सी का काउंटडाउन शुरू : 16 दिसंबर को दी जा सकती है फां’सी !

आगामी पांच दिन बाद यानी 16 दिसंबर, 2019 को देश-दुनिया को हिला देने वाले निर्भया दु’ष्कर्म और ह’त्या मा’मले को सात साल पूरे हो जाएंगे। इस बीच सजा पाए चारों दो’षियों (विनय शर्मा, अक्षय सिंह ठाकुर, पवन और मुकेश) को फां’सी देने को लेकर च’र्चा ग’रम है।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी 16 दिसंबर को सभी चारों दो’षियों को फां’सी लगा दी जाएगी। सू’त्रों की मानें तो फिलहाल दिल्ली की ति’हाड़ जे’ल में बंद निर्भया के चारों दो’षियों को फां’सी की स’जा देने की तैयारी जो’रों पर है, वैसे वर्तमान में निर्भया के चा’रों दो’षियों को मिलाकर कुल 17 दो’षियों को फां’सी की स’जा सु’नाई गई है, जिस पर अमल होने का इंतजार है।

यह बात अलग है कि अभी फां’सी से पूर्व की कई अदालती व अन्य प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है। निर्भया के ‘चारों दो’षि’यों को फां’सी देने की संभावित तारीख 16 दिसंबर के पक्ष में यह बात भी जा रही है कि मेरठ के रहने वाले यूपी के दूसरे ज’ल्लाद पवन के पास इस बाबत फोन भी आया है। कहा जा रहा है कि ज’ल्लाद पवन के पास चारों दो’षियों को फां’सी पर लट’काने को लेकर फोन भी आया है, इसकी पुष्टि खुद पवन ने की है। फोन कहां से आया और किसने किया? इसका खुलासा ज’ल्लाद पवन ने नहीं किया है। वहीं, पवन काफी पहले ही यह दावा कर चुके हैं कि अगर निर्भया केस में चारों दो’षियों को फां’सी दे गई होती तो हैदराबाद में द’रिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी ज’ल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दो’षियों को फां’सी पर चढ़ाते आ रहे हैं।

वहीं, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की तिहा’ड़ जेल में बंद चारों दो’षियों की फां’सी को लेकर जे’ल प्रशासन पूरी तरह स’तर्क है। दूसरी ओर देश में फां’सी देने वाले ज’ल्लादों की संख्या पहले से ही कम है तो वहीं उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सिर्फ दो ज’ल्लाद इलियास और पवन हैं। इनमें इलियास की त’बीयत ख’राब है तो पवन ने कहा है कि वह तीन दिन पूर्व की सूचना पर फां’सी देने की प्रक्रिया पूरी कर देगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.