तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लगभग हर रोज़ नुसरत अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में नुसरत ने अपने इंस्टा पर कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिनकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक छोटे बच्चे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे वो खूब प्यार कर रही हैं।
नुसरत ने बच्चे के साथ तीन फोटो शेयर की हैं। पहली तस्वीर में नुसरत बच्चे को किस कर रही हैं और बाकी दोनों तस्वीर में उन्होंने उसे गले लगा रखा है। अब हम आपको बताते हैं कि नुसरत की इन फोटोज़ की चर्चा क्यों हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने जिस बच्चे को गले लगा रखा वो सड़क पर गुब्बारा बेचने वाला बच्चा है। फोटो शेयर करते हुए नुसरत ने बच्चे के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘गुब्बारे बेच रहे इस डेढ़ साल के बच्चे ने मेरा वीकेंड स्पेशल बनाया, जो गुब्बारों से भी कहीं ज्यादा कलरफुल और प्यारा है।’ नुसरत की इस फोटो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कोई नुसरत की सराहना कर रहा है तो कोई उन्हें फेक बता रहा है।
Leave a Reply