मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इ’लाके में शनिवार शाम छात्रा को जि’न्दा ज’ला देने मा’मले में 95 फीसद जल चुकी पी’ड़िता को बे’हतर इला’ज हेतु मंगलवार डॉक्टरों की टीम की निग’रानी में जीवनरक्षक उपकरणों से लैस एम्बुलेंस से पटना के अपोलो अ’स्पताल भेजा जा रहा है.मा’मला मीडिया में आने के बाद सोमवार दोपहर रेंज आईजी गणेश कुमार, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसएसपी जयंतकांत, पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान समेत कई आलाधिकारी एसकेएमसीएच पहुँच कर पी’ड़िता से मु’लाक़ात की और प्रबंधन से इ’लाज की व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल की.
इस मा’मले में पुलिस किसी भी स्तर पर ढी’ल बरतना नहीं चाह रही है. मा’मले में मुख्य आ’रोपित राजा राय की गिर’फ़्तारी के बाद मौके पर ही रेंज आईजी गणेश कुमार के एसएसपी को विशेष जां’च दल (एसआईटी) गठित कर मा’मले की जां’च के आदेश दिए हैं.
एसएसपी ने तत्काल एसआईटी टीम गठित कर अधिकारियों की निर्धारित समय सीमा में जांच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. मौके पर पी’ड़ित युवती और उसकी माँ का ब’यान भी द”र्ज किया गया.इ’लाज कर रहें चिकित्सकों ने बताया की युवती 95 फीसदी ज’ल चुकी है और कही जाने की स्थि’ति में नहीं है बाव’जूद उसे और बेहतर चिकित्सा हेतु उसे पटना रे”फर किया जा रहा है.
एसकेएमसीएच में उपलब्ध जीवनरक्षक एम्बुलेंस डॉक्टरों की टीम की नि”गरानी में उसे पटना के अपोलो हॉस्पिटल में भ’र्ती कराया जा रहा है.पूरे मा’मले पर रें’ज आईजी गणेश कुमार ने बताया की पी’ड़िता और उसके परिजनों के ब’यान के आधार पर एसआईटी गठित कर मा’मले की जां’च की जा रही है. मुख्य आ’रोपित को गि”रफ्तार कर लिया गया है. दो महीनों में जांच प्र’क्रिया पूर्ण कर दो’षियों के वि”रुद्ध स्पीडी ट्रा”यल के तहत स’ख्त से स”ख्त स’जा दि’लवाने की प्र’क्रिया की जाएगी.
Leave a Reply