दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छपाक’ की ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वो कहते हैं ना ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’… ‘छपाक’ का ट्रेलर देखकर आपको इस डायलॉग की जरूर याद आ जाएगी। 2 मिनट 19 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको भावुक कर देगा। दीपिका की एक्टिंग, उनका लुक और ए’सिड सर्वाइवर वाली उनकी कहनी आपको अंदर से हिला देगी.
ट्रेलर की शुरुआत होती है निर्भया केस की प्रोटेस्ट के साथ, जिसके बेकग्राउंड में एक आवाज़ सुनाई दे रही है जो कह रही है ‘निर्भया केस के बाद मालती की कहानी लोगों तक पहुंचाना और भी जरूरी हो गया है’। इसके बाद दीपिका पादुकोण का ची’खने वाला शॉट दिखाया गया है जो आपके रों’गड़े कर देगा।
ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के ऐसे कई शॉट हैं जो आपको हिला देंगे। ट्रेलर में सेशन कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मालती की इंसाफ की ल’ड़ाई दिखाई गई है। दीपिका के अलावा फिल्म में विक्रांत मेसी भी लीड रोल में हैं। वीक्रांत फिल्म में पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं।
Leave a Reply