सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11′ की जज और फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर उनके हर फैन को ध’क्का लग सकता है। अपनी जिं’दादिली और खुशमिजाज़ी के पहचानी जानी वाली नेहा की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया था जब वो म’र जाना चाहती थीं।
नेहा ने शो के दौ’रान खुद इस बात का खुलासा किया है। शो के एक कंटेस्टेंट अज़मत से बात करते हुए नेहा ने बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा टाइम आया था जब वो जीना नहीं चाहती थीं। उन्हें लगने लगता था कि लाइफ उनके लिए बहुत अनफेयर है इसलिए वो जीना नहीं चाहती थीं। हालांकि इस बारे में बताते हुए नेहा ने ये भी कहा कि जब भी आपके दिमाग में ऐसा ख्याल आए तो अपने परिवार और दोस्तों के बारे में सोचना चाहिए। जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसमें आगे बढ़ना चाहिए।
Leave a Reply