साथ ही हर रोज हनुमान चालिसा का पाठ जरूर करें. हर मंगलवार भगवान दर्शन के लिए हनुमान मंदिर जरूर जाएं. हो सके तो मंगलवार को बजरंगबली का चोला चढ़ाएं. ऐसा करने से रोजगार में आ रही परे’शानी दूर होगी और ठ’प का’रोबार भी फिर चल उठेगा. अगर आपका मंगल दो’ष भारी है और आप इसे शांत करवाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालिसा का पाठ जरूर करें.
साथ ही मसूर की दाल, चंदन, रक्त पुष्प, मिठाई और द्र’व्य ल”पेटकर नदी में बहा दें. ऐसा करने से मंगल भी अमंगल दूर होगा.अगर आप भारी क’र्जे में डूबे हैं और उसे चुकाने की हालात में नहीं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी भक्ती से यह परे’शानी दूर भाग जाएगी. मंगलवार का दिन क’र्ज चुकाने के हिसाब से काफी उत्तम कहा जाता है. इसलिए अगर आपके ऊपर किसी का क’र्जा है तो मंगलवार के दिन उसे चुकाने की सोचें.
Leave a Reply