BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

मुजफ्फरपुर : अब एक आर्डर पर घर बैठे पाए लस्सी, फालूदा से लेकर जूस तक, 22 अप्रैल को भारत लस्सी का ऑनलाइन उद्घाटन

कोरोना काल मे बाजार के स्वरूप बदल रहे है। ऐसे में जहां एकतरफ लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऑनलाइन विकल्प तलाश रहे है। वहीं, ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए दुकानदारों के लिए भी सबसे सुगम जरिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ही है।

उपरोक्त बातों को ख्याल में रखकर मुज़फ़्फ़रपुर के मोतीझील में सर्वप्रथम भारत बिरयानी ने अपने नए प्रतिष्ठान भारत लस्सी के ऑनलाइन उद्घाटन का फैसला किया है।

22 अप्रैल को शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठान से शहरवासी एक आर्डर में गर्मी से राहत पाने वाली सामग्रियों को प्राप्त कर सकते है। जिसमे लस्सी, फालूदा, कुल्फी से लेकर शुद्ध जूस तक शामिल होंगे।

भारत बिरयानी ने अपने नए प्रतिष्ठान के ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो और स्विग्गी पर भी मौजूदगी की जानकारी देते हुए बताया है कि इक्षुक ग्राहक सीधे इन प्लेटफॉर्म्स से भी बुकिंग कर होम डिलीवरी सुविधा का लाभ ले सकते है।

जिले में अपने नए दुकान को लेकर किसी भी तरह के सवाल के लिए भारत बिरयानी ने अपना हेल्पलाइन नंबर 8084155619 भी जारी किया है। जिसपे कॉल कर नए प्रतिष्ठान सम्बन्धी किसी भी सवाल का जवाब हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.