बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे दर्शकों के बीच में एक्साइमेंट बना रहता है. यही नहीं कभी ना कभी घर पर मौजूद सदस्यों के बीच कहासुनी और खीं’चातानी भी देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार के शो में देखने को मिला. इसमें कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) घा’यल हो गई हैं. उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया. रश्मि को ये चो’ट आई शहनाज की छी’ना-झ’पटी के कारण. इसके बाद घर में ज’बरदस्त हं’गामा हुआ और रश्मि ने गु’स्से में शो छोड़कर जाने की बात भी कर डाली.दरअसल, शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को प्र’सारित हुए एपिसोड में रश्मि देसाई ने घर पर कपड़े की एक गुड़िया बनाई. रश्मि ने उस गुडि़या का नाम माही रखा था.
उसके होंठ बड़े-बड़े थे. वो लगातार इस गुडि़या के जरिए माहिरा के होंठों का मजाक उड़ा रही थीं. शेफाली इसमें रश्मि का साथ दे रही थीं. इसके बाद शहनाज को यह सब बुरा लगा और वो रश्मि से गुड़िया छी’नने लगीं. इस खीं’चातानी में रश्मि की अंगुली मुड़ गई और उन्हें चो’ट लग गई. बात में पता चला कि रश्मि को अंगुली में हेयरलाइन फ्रै’क्चर हुआ है. ऐसे में अरहान और उनकी टीम के सदस्य भड़क गए. रश्मि ने भी तुरंत इस संबंध में बिग बॉस से बात की और अपनी सुरक्षा को लेकर चिं’ता व्यक्त की.
उन्होंने शो छोड़ देने की भी बात की. रश्मि को बिग बॉस ने वीकेंड के वार में सलमान के सामने अपनी बात रखने की सलाह दी.इस पर रश्मि देसाई ने बिग बॉस के सामने ये साफ कर दिया कि वो मामला बातचीत से रफादफा नहीं करना चाहतीं. इसके लिए वो कोई तरीका सोचेंगी. बिग बॉस ने भी उन्हें अपने हित के लिए सही फैसला लेने की छूट दे डाली.
Leave a Reply