BIHARBreaking NewsPATNASTATE

CM नीतीश कुमार- ‘चुनाव से पहले हर घर में नल का जल’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के हर घर में बिजली पहुंच चुकी है। अब अगले विधानसभा चुनाव से पूर्व हर घर में नल का जल पहुंचा दिया जाएगा। यह काम 45 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। लोगों से अपील की कि नल के जल का दुरुपयोग नहीं करें। मुख्यमंत्री शुक्रवार को जल-जीवन- हरियाली यात्रा के क्रम में गोपालगंज के बरौली प्रखंड के देवापुर में जागरूकता सम्मेलन में बोल रहे थे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने 290 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन व शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री कहा है कि बिहार की हर लड़की को कम से कम बारहवीं तक की शिक्षा दी जाएगी।

इसके लिए हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं। छह हजार से अधिक पंचायतों में विद्यालय की स्थापना की जा चुकी है। अगले वर्ष अप्रैल से सूबे की हर पंचायत में नौवीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 12 वीं के बाद के लिए पैसे के अभाव में किसी की पढ़ाई नहीं रुके, इसलिए ही हमने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पोशाक व साइकिल योजनाओं के कारण आज पूरा परिदृश्य बदल चुका है। बिहार के हाईस्कूलों में आज छात्र व छात्राओं की संख्या लगभग बराबर हो गई है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 14 वर्षों से न्याय के साथ विकास के संकल्प के साथ हर तपके व समाज के विकास में जुटे हैं।मुख्यमंत्री ने महिला अ’त्याचार और उ’त्पीड़न की घ’टनाओं का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि पो’र्न साइट्स के कारण युवाओं की मानसिकता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इन साइट्स के माध्यम से इंटरनेट पर गंदी चीजें फैलायी जा रही हैं। सोशल मीडिया का दुरु’पयोग किया जा रहा है। पो’र्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए वे केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर सूबे में कानून व्यवस्था नहीं बि’गड़ने देंगे।

वह जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में गोपालगंज के देवापुर (बरौली) में जागरूकता सम्मेलन में बोल रहे थे।शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,सड़क सहित हर क्षेत्र में विकास हुआ है। कोई भी इलाका उपेक्षित नहीं है। जब उन्हें काम करने का मौका मिला तो बिहार का बजट 25 हजार करोड़ का था, जो अब बढ़कर दो लाख करोड़ का हो चुका है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से मानव जीवन पर संकट आ रहा है। बारिश कम होती जा रही है। इसके लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू की गई है। इसके तहत राज्यभर के तालाब,पइन,आहर,कुंओ व दूसरे सार्वजनिक जल स्रोतों पर से अति’क्रमण हटा कर उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.