तेलंगाना में महिला डॉक्टर की दु’ष्कर्म के बाद ह’त्या के आ”रोपी सभी चार लोग पुलिस के साथ मु’ठभेड़ में मा’रे गए हैं। हैदराबाद में मु’ठभेड़ स्थल पर लोगों ने पुलिस के साथ जश्न मनाया है। लोगों ने घ’टनास्थल पर पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए हैं। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की दु’ष्कर्म और ह’त्या के चारों आ’रोपियों की पुलिस मु’ठभेड़ में मौ’त के बाद घट’नास्थल पर भारी पुलिसबल तै’नात किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आ’रोपियों को एन’काउंटर में मा’र गि’राया है। बता दें, सभी चार आ’रोपियों को पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर एनकाउंटर में मा’र गि’राया।
पुलिस क्रा”इम सीन रिक्रिएट करने के लिए चारों आ’रोपियों को वहां ले गई थी, इसी दौ”रान चारों आ”रोपियों ने ‘भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें ए’नकाउंटर में मा’र गि’राया। दु’ष्कर्म और ह’त्या के सभी चार आ’रोपियों के एन’काउंटर में मा’रे जाने पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस स’जा से बेहद खुश हूं। वहीं महिला डॉक्टर और पी’ड़िता के पिता ने कहा है कि अब मेरी बेटी की आ’त्मा को शांति मिली है।
तेलंगाना में महिला डॉक्टर से दु’ष्कर्म और ह’त्या मा’मले के चारों आरो’पियों के पुलिस एन’काउंटर में मा’रे जाने पर बाबा रामदेव ने पुलिस की पीठ थ’पथ’पाई है। बाबा रामदेव ने कहा कि पुलिस ने जो किया है वह बहुत ही साहसपूर्ण है और मुझे कहना होगा कि न्याय दिया गया है। इस पर कानूनी सवाल अलग बात है, लेकिन मुझे यकीन है कि देश के लोग अब शांत हैं।
Leave a Reply