पूर्व सांसद पप्पू यादव बना प्याज वाला,ठेले पर कमान और हाथों में प्याज की पोटली ले यह बिहार के डिप्टीसीएम के आवास के समीप राजेन्द्र नगर रोड नंबर 08 इ’लाके में कहता फिर रहा है प्याज ले लो प्याज ,प्याज ले लो प्याज और प्याज की कीमत है मात्र 30 रुपये. बिहार ही नही देश भर में इन दिनों प्याज की कीमत सातवे आसमान पर है और प्याज की बढ़ती कीमत के कारण गरीब की थाली से प्याज पूरी तरह गा’यब हो गई ,सरकार जहां इस बढ़ती प्याज की कीमतो को लेकर द’लीले देने का काम कर रही है और प्रकृति का दो’ष म’ढ़ने का काम कर रही है वही प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर जहां पिछले दिनों बिस्कोमान जनता की उम्मीदों पर खड़ा होने उतरने का काम किया था.
जिससे हजारो घर की थाली गुलजार प्याज से गुलजार हो गई थी पर सरकार की उदासीन रवैया के बाद विस्कोमान ने प्याज बेचना बंद कर दिया और अब इसकी कमान पूर्व सांसद व जनाधिकार पार्टी के राष्टीय अध्य्यक्ष पप्पू ने संभाल ली है और लगातार पप्पू यादव कोई ना कोई माध्यम से जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में राजधानी पटना में कोई ना कोई प्रयास करते नजर आ रहे है और जनता ने भी इन्हें हाथों -हाथ लिया है ,पिछले दिनों विस्कोमान की रेट यानी 35 रुपये की दर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एनडीए दफ्तर के बाहर गरीब तबके के लोगो को प्याज बेचने का काम किया था जहां स्थानीय लोगो ने पप्पू यादव की खूब सराहना की थीऔर आज पूर्व सांसद और जनाधिकार पार्टी के राष्टीय अध्य्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार में बैठे बिहार के डिप्टीसीएम को आईना दिखाने का काम किया है पप्पू यादव ने राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर रोड नंबर 08 इ’लाके जहां बिहार के डिप्टीसीएम का आवास है उन्ही के घर के पास प्याज से भरा ठेला घि’चते हुई कहते फिर रहे है प्याज ले लो प्याज ,जहां इला’के के लोगो ने पूर्व सांसद पप्पू यादव से 30 रुपये की दर से प्याज लेने का काम किया.
ऐसे में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहाँ की चुनाव में खर्च करने के लिए पैसा होता है और गरीब आदमी के आंसू पोछने के लिए इनलोगो के पास पैसा नही होता है पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहाँ की सरकार एनआरसी पर बिल लाने का काम करे ,बच्ची के साथ जो ब’लात्कार हो रहा है मा’र रहा है उसपर बिल लाने का काम करे ,पप्पू यादव ने कहां की मजाक बनाये हुए है छोड़ेंगे किसी को ,पप्पू यादव ने कहां की सब लोगो को मिलेगा जो बाहर से आकर पढ़ते है और जो गरीब आदमी है जिनका सादी हुआ है उनको भी 30 रुपये की दर से प्याज मिलेगा . पप्पू यादव बैनर के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है और लिखा है मोदी सरकार तेरा कैसा राज आदमी हुआ सस्ता महंगा हुआ प्याज.
Leave a Reply