इन फोटोज में रजनीकांत अपनी पत्नी लता के साथ पूर्थि पूजा करते नजर आ रहे हैं। पूजा में रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत भी शामिल हुईं। पूजा में घर को फूलों से स’जाया गया था। इस मौके पर सभी बेह’द खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि 2 दिसंबर को रजनीकांत अपनी की राशि के मुताबिक अपना जन्मदिन मनाया है। इस दिन को चेन्नई में उनके घर पर ट्रेडिशनल अवतार में मनाया गया।
बीते दिनों रजनीकांत गोवा में ईफी अ’टेंड करने गए थे। जहां उन्हें स्पेशल आइकन ऑफ गोल्डन जुब’ली अवार्ड से नवाजा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म दरबार है। फिल्म के पोस्टर सलमान खान, कमल हसन, मोहनलाल ने रिलीज किए थे। यह फिल्म 15 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
Leave a Reply