अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझा (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवानी (Kiara Advani) की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ (Good Newwz) का नया गाना ‘सौदा खरा-खरा’ (Sauda Khara Khara) रिलीज हो गया है और इस गाने को सुनन के साथ ही यह तय है कि शादियों के इस सीजन में ये गाना बजता हुआ आपको जरूर सुनाई देगा. पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर सुखबीर सिंह का यह गाना 90 के दशक में ज’बरदस्त हिट रह चुका है और एक बार फिर ये गाना उसी अंदाज में सामने आ गया है.ये गाना सुखबीर सिंह के प्रसिद्ध ‘सौदा खरा खरा’ का री’क्रिएट वर्जन है लेकिन गाने में सिर्फ इन कैची लाइनों को ही इस्तेमाल किया गया है.
अपने इस गाने के रिलीज से एक दिन पहले ही इसके सिंगर सुखबीर ने डिजिटल से अपने इंटरव्यू में बताया कि वह काफी खुश हैं कि उनके इस गाने को अक्षय कुमार की इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. ये गाना उनके लिए काफी खास है क्योंकि ये गाना उनके पिता ने उनके लिए लिखा था.हाल ही में रिलीज इस गाने में सुखबीर के साथ ही दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने में दिलजीत और कियारा बिलकुल क्रे’जी बराती नजर आ रहे हैं जबकि गाने की सबसे बड़ी हाइलाइट है अक्षय कुमार का नागिन डांस.
जी हां, अक्षय घोड़े पर दूल्हे के आगे बैठकर नागिन डांस करते दिख रहे हैं. आप भी देखें ये गाना.‘सौदा खरा-खरा’ फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले इस फिल्म का गाना ‘चंडीगढ़ में’ रिलीज हो चुका है, जो भी एक डांसिंग नबर है. ‘गुड न्यूज’ दो शादीशुदा जोड़ों की कहानी है, जो आईवीएफ के जरिए पैरेंट्स बनने का फैसला लेते हैं. लेकिन क्लीनिक की गलती की वजह से अक्षय और दिलजीत के किरदारों के बीच स्पर्म मिक्सअप हो जाते हैं और कहानी में काफी ट्विस्ट आते हैं. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Leave a Reply