आज हम आप कुछ उपाय बताएंगे। इस उपाय को घर की महिलाओं को मंगलवार को करना होगा। अगर महिलाएं इस उपाय को मंगलवार को करेंगी तो उनकी किस्मत खुल जाएगी और उनके घर में पैसों की कमी कभी नहीं रहेगी। आइये जानते हैं कि मंगलवार को क्या करना है. मंगलवार को सुबह में महिलाएं जब जमीन पर पैर रखें तो कल्पना करें कि अष्टलक्ष्मी और हनुमान जी उसके साथ हैं।इसके बाद स्नान ध्यान करने के पश्चात पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें।जल अर्पित करने के बाद पीपल के 3 पत्ते तो’ड़कर हनुमान जी के समक्ष रख दें।
इसके बाद उन सभी पत्तों के ऊपर एक-एक सिक्का और चावल का एक-एक दाना रख दें।ये सब करने के बाद उसमे कुमकुम, हल्दी और अबीर से पूजन करते रहें और 5 अगरबत्ती लगाएं।इसके बाद हनुमान जी की आरती करें और वहां रखी सारी सामग्री को वहीं रहने दें।शाम को फिर से हनुमान जी के सामने दीपक लगाएं और आरती करें।
उसके बाद पत्तों के ऊपर रखे चावल के तीनों दानों को उठाकर चुपके से पति के पर्स में रख दें।ध्यान रखें कि मंगलवार को इस बारे में पति से कोई बात न करें और न ही उन्हें इस संबंध में कुछ भी बताएं। बुधवार को इससे बारे में बता सकती हैं लेकिन मंगलवार को आप बिल्कुल नहीं बता सकती है।
Leave a Reply