Breaking NewsBUSINESSNational

#BREAKING; सोने और चांदी के दामों में आयी जब’रदस्त गि’रावट, जानें आज का रेट…

आज सोमवार को सोने और चांदी के दामों में बड़ी गि’रावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बिकवाली और हाजिर बाजार में क’मजोर मांग से दिल्ली में सोमवार को सोना 161 रुपये गि’रकर 38,718 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक शनिवार को सोना 38,879 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ वि’श्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के दौर से 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 161 रुपये गि’र गया।

हाजिर बाजार में क’मजोर मांग से भी सोने पर दबाव रहा। वहीं, चांदी 425 रुपये टू’टकर 45,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी दिन में यह 46,155 रुपये पर थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गि’रकर 1,456 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी लुढ़क कर 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।

पटेल ने कहा कि चीन के विनिर्माण पीएमआई आंकड़े सकारात्मक रहने और डॉलर में मजबूती से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में गि’रावट आई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.