दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर
जिला पुलिस का निर्देश पर डीएसपी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गायघाट पुलिस ने एक अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री के खि’लाफ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापामा’र का’र्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से बेची जा रही श’राब बरा’मद करते हुए एवं अलग मामले में भी पुलिस ने 7 आरो’पियों को गि’रफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरो’पियों के खि’लाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी का’र्रवाई शुरू की है।आपको बता दें कि बिहार में श’राब बेचने और पीने पर पूरी तरह से पाबंदी है, लेकिन लोग चो’रीछिपे श’राब बेचते और पीते है. श’राब माफिया अवै’ध रूप से लोगों को जह’रीली शरा’ब बेच रहे हैं, जिससे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. शरा’ब का अ’वैध कारोबार पुलिस और जिला प्रशासन की शह पर होता है. इसे लेकर कई बार लोगों ने स्थानीय पुलिस से इसकी शि’कायत की, लेकिन आ’रोपियों के खि’लाफ कोई कार्र’वाई नहीं हुई.
यहीं कारण है कि मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई थी। वहीं, पुलिस के डर से पूरे गांव के शराब माफिया गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस कारवाई करने में जुटी हुई है।




Leave a Reply