दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर। ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में निलंबित किए थानाध्यक्ष सिकिंदर कुमार और लाईन क्लोज़ किए गए सर्किल इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार की जगह नये सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार और नये थानेदार शुशील कुमार सिंह बनाएं गए हैं।एसएसपी ने 24 घंटे के अंदर संबधित थाने में योगदान देने के लिए निर्देश दिए हैं।डीआईडीयू एवं पुलिस लाईन से दोनों पदाधिकारी को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि अपराध एवं शराब से मुक्त करना इनकी पहली प्राथमिकता होंगी।आपको बता दें कि बिहार में शराब बेचने और पीने पर पूरी तरह से पाबंदी है, लेकिन लोग चोरीछिपे शराब बेचते और पीते है. शराब माफिया अवैध रूप से लोगों को जहरीली शराब बेच रहे हैं, जिससे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. शराब का अवैध कारोबार पुलिस और जिला प्रशासन की शह पर होता है. इसे लेकर कई बार लोगों ने स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यहीं कारण है कि मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में जहरीली श’राब पीने से पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई थी। वहीं, पुलिस के डर से पूरे गांव के शराब माफिया गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस कारवाई करने में जुटी हुई है।


Leave a Reply