बिहार में ए’ड्स (AI’DS) को लेकर यह चिं’ताजनक तथ्य (Alarming fact) है। यहां की जे’लों (Jails) में एड्स के मरी’जों की संख्या बढ़ रही है। चार हजार बंदि’यों की अभी तक हुई जांच में दो फीसद अर्थात् 89 एचआइवी सं’क्रमित (HIV positive) पाए गए हैं। अभी तक के जां’च परिणाम को देखते हुए राज्य की सभी 59 जे’लों में बंद कुल 38 हजार बंदियों में एचआइवी सं’क्रमण का आं’कड़ा चिं’ताजनक होने की आशंका है।बिहार राज्य ए’ड्स नि’यंत्रण सोसायटी (Bihar AIDS Control Society) के अनुसार बिहार की जे’लों में एचआइवी अन्य रक्त सं’क्रमण संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अ’पराध कार्यालय (UNODC) के मानकों से अधिक हैं।
सोसायटी के अनुसार बिहार की जेलों में अभी तक कुल 4010 कै’दियों की र’क्त जां’च की गई है, जिनमें 89 एचआइवी सं’क्रमित पाए गए हैं। जांच के दौ’रान 122 कैदियों में यक्षमा (TB) के सं’क्रमण का भी पता चला है।जेल अधि’कारी मानते हैं कि जे’लों में एचआइवी सं’क्रमण का बड़ा कारण ड्रग्स (Drugs) का सेवन है। एक वरिष्ठ जे’ल अधिकारी ने बताया कि बिहार में कैदियों की बड़ी संख्या मादक पदार्थों की आदी है, लेकिन वे जेल के अंदर इनके सेवन की आशंका को नकारते हैं। उनके अनुसार, संभव है कि जेल जाने के पहले उन्होंने सं’क्रमित सिरिंज (Contaminated Syringe) से न’शे का इं’जेक्शन (Injection of Drug) लिया हो।
Leave a Reply