BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#PATNA; पांचवें दिन उपेंद्र कुशवाहा ने तो’ड़ा अ’नशन, तेजस्वी-शरद यादव सहित पहुंचे कई नेता, देखें…

उपेंद्र कुशवाहा ने अनशन तो’ड़ दिया है. पीएमसीएच पहुंचे विपक्षी नेताओं ने पांचवे दिन रालोसपा प्रमुख का अ’नशन तु’ड़वाया है. ‘शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार’ के संकल्प के साथ कुशवाहा आज पांचवे दिन लगातार आ’मरण अन’शन पर थे. चौथे दिन कुशवाहा की हा’लत ज्यादा ना’जुक होने के कारण प्रशासन उन्हें पीएमसीएच में इ’लाज के लिए भ’र्ती कराया था.

अ’नशन पर बैठे कुशवाहा की हा’लत लगातार ख़’राब होती जा रही थी. जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने चिं’ता जाहिर की. पीएमसीएच पहुंचे महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने कुशवाहा का अन’शन तुड़’वाया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शरद यादव और जीतन राम मांझी ने यह अन’शन तु’ड़वाया. कुशवाहा के आ’मरण अ’नशन ने विपक्षी दलों को ए’कजुट कर दिया. महागठबंधन के सारे बड़े नेता एक साथ आज पीएमसीएच में दिखें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.