Breaking NewsNational

पाकिस्तान को भारी पड़ा सीजफायर उ’ल्लंघन, भारतीय सेना की जवाबी का’र्रवाई में 3 सैनिकों की मौ’त, चार चौकियां त’बाह

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से किए गए सीजफायर के उ’ल्लंघन (Ceasefire Violation) के जबाव में भारतीय सेना (Indian Army) ने रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों (Pak Army) को करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने कश्मीर में रजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाक सेना को जवाबी कार्र’वाई करते हुए 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मा’र गि’राया है, जबकि कई पाकिस्तानी सैनिक घा’यल बताए जा रहे हैं. भारतीय कार्र’वाई में पाकिस्तानी सेना की चार अग्रिम चौ’कियां भी तबा’ह हो गई है.

बता दें कि पाकिस्तान सैनिकों की ओर से एलओसी पर सीजफायर का उ’ल्लंघन करते हुए लगातार नौशेरा सेक्टर को टारगेट किया जा रहा था. पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे ह’मले के जवाब में रविवार को भारतीय सैनिकों ने आज बड़ी का’र्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान के 3 सैनिक मारे गए. इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक घा’यल हो गए.

खबर है कि रविवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी घुसपैठ की साजिश रची जा रही थी. भारतीय सैनिकों ने देखा कि रजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर कलसिया इलाके में सीमा पार से आ’तंकियों की एक टोली, जिसको पाकिस्तानी सेना कवर फायर दे रही थी. आतंकी भारतीय सीमा के भीतर घुसने की फिराक में थे, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, फिलहाल इस इलाके में फा’यरिंग बंद है.

पाकिस्तान ने 4 हजार से ज्यादा बार किया सीजफायर का उ’ल्लंघन
पाकिस्तान की फ़ौज ने तो आतंकियो की घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर वॉयलेशन के पिछले 17 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 28 दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने पूरी एलओसी पर 4700 बार सीजफायर का उलंघन किया और इस उलंघन के लिए पाकिस्तान ने छोटे हथियार के साथ-साथ बड़ी तोपों का भी इस्तेमाल किया और टार्गेट करके एलओसी के पास रहने वाले गांववालों को निशाना बनाया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.