दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में दो दिवसीय धर’ना और सरकार विरो’धी नारे लगाए गए. राज्य के सभी जिलों से हजारों दफादार और चौकीदारों मैं धरना में शामिल हुए वही संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम अवधेश सिंह ने मांग किया सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है सेवा निर्मित दफादार और चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का प्रावधान 1990 में लाया गया लेकिन आज तक किसी द पधारो और चौकीदारों के सीटों की बहाली नहीं की जा सकी है.
#PATNA; दफादार चौकीदार पंचायत संघ ने किया 2 दिवसीय धरना, जानें…

Related tags :
Leave a Reply