Breaking NewsDELHI

#DELHI; अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा फोटो, रहे सावधान..

यदि आप ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करते हैं तो सावधान हो जाइये। आपको फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो सकता है। ट्रैफिक नियम तो’ड़ने वालों को कैमरे में कै’द करने के लिए नोएडा जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने 10 फोटोग्राफर की टीम उतारी है। यह टीम प्रदू’षण फै’लाने वालों के फोटो भी खींचेगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने और सड़क हा’दसे कम करने के लिए प्रशासन ने यह पहल की है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि इस पहल के तहत दस फोटोग्राफर की एक टीम को सड़कों पर लगाया गया है। यह टीम गोपनीय तरीके से अलग-अलग स्थानों पर ट्रैफिक के नियमों का उ’ल्लंघन करने वालों और प्र’दूषण फैलाने वालों को कैमरे में कै’द करेगी।

इन फोटो के आधार पर वाहन चालके के खि’लाफ परिवहन विभाग और प्रदू’षण विभाग द्वारा कार्र’वाई की जाएगी। इन फोटो का प्रचार भी जनसामान्य के बीच सोशल मीडिया के जरिये किया जाएगा। इसके जरिये बताया जाएगा कि ये लोग यातायात के नियम तो’ड़ते हैं, कहीं आप भी तो इनमें शामिल नहीं। उनका प्रयास है कि जिले के लोग पर्यावरण सुरक्षा और ट्रैफिक के नियमों के प्रति सजग रहें और नियमों का उ’ल्लंघन न करें। लोग अपने शहर को साफ, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में सहयोग करें और ट्रैफिक व्यस्था को भी सुचारु बनाएं।जिले की सड़कों पर उतारी गई 10 फोटोग्राफर की टीम ने पहले दिन ट्रैफिक नियमों का उ’ल्लंघन करने वाले 64 लोगों के फोटो खींचे। इन सभी के फोटो कार्र’वाई के लिए परिवहन विभाग को भेज दिए गए हैं और उनके चालान किए जा रहे हैं।

इन फोटो को सोशल मीडिया पर भी डलवाया जा रहा है।शहर में कैमरे के जरिए पांच जगह वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, एमपी टू एलिवेटेड रोड, सेक्टर-31-25, 57 और 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम चौराहा शामिल है। इन जगह लालबत्ती जंप, जेबरा क्रॉसिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के उ’ल्लंघन पर चालान होते हैं.इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 611090 हजार वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा चालान हेलमेट नहीं पहनने पर 112706, सीट बेल्ट का उल्लंघन करने पर 104408, विपरीत दिशा में चलने पर 62564 चालान किए गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.