नई दिल्ली. भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को मंगेतर धनश्री वर्मा से शादी कर ली है. इस कपल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर फैंस को यह खुशखबरी दी।चहल ने इसी साल अगस्त में धनश्री से सगाई की थी, इससे पहले तक यह जोड़ी दुनिया की नजरों में कभी नहीं आई थी.सगाई के बाद जहां चहल आईपीएल में व्यस्त हो गए, वहीं धनश्री उनका उत्साह बढ़ाने के लिए यूएई चली गई. स्टेडियम में कई बार धनश्री को चहल का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया.
शादी में धनश्री ने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना, जबकि चहल ने शेरवानी के साथ गहरे लाल रंग का साफा पहना.
शादी का समारोह गुरुग्राम के एक रिसोर्ट में रखा गया




Leave a Reply