लंगट सिंह महाविद्यालय में आयोजित बिहार राज्य जुनीयर एथेलेटिक्स गेम्स के अन्तर्गत मुजफ्फरपुर के आई.सी.एस.ई. स्कूल नॉर्थ प्वाइंट के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के अमन इकबाल ने ब्वॉयज अंडर-14 के 60 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, साथ ही इनका चयन ईस्ट जोन के लिए हुआ है । इस्ट जोन गेम्स का आयोजन आगामी वर्ष गुवाहाटी में होगा । इस एथेलेटिक्स गेम्स में ब्याज अंडर-14 में मानव तिवारी ने लम्बी कूद में द्वितीय स्थान, आर्यश ने बॉल-थ्रो में द्वितीय स्थान , विद्यालय की छात्रा आकांझा ने डिसकस-थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।



Leave a Reply